China HMPV Virus News: बच्चों के लिए काल क्यों बन रहा HMPV वायरस? क्यों काम नहीं कर रही कोई दवा?

  • 2:51
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2025

 

China HMPV Virus News: चीन से आई HMPV वायरस की खबर ने एक बार फिर पूरी दुनिया को डरा दिया है. ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस कितना खतरनाक है उसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं चीन के अस्पतालों में इस वक्त लाशों का अंबार लग चुका है. श्मशाम घाट तक फुल हो चुके हैं. मतलब ये कि HMPV वायरस जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. अब यहां सबसे चिंताजनक बात ये कि इस वायरस की वजह से बड़ी संख्या में बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन ऐसा क्यों हो रहा है? आइए जानते हैं.

संबंधित वीडियो