जमालुद्दीन उर्फ 'छांगुर' पुलिस पूछताछ में हर दिन एक नए राज से पर्दा उठा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार छांगुर दूसरे लोगों का धर्मांतरण कराने के लिए अपनी किताब "शिजार-ए-तैय्यबा" का इस्तेमाल करता था और अब वो अपनी किताब को बड़े पैमाने पर छपवाने की तैयारी में था |