कर्नाटक: सिद्धारमैया को चड्डी देने पहुंचे BJP नेता हिरासत में, RSS कार्यकर्ता दिखे इकट्ठा करते

कर्नाटक में चड्डी-निक्‍कर को लेकर जो बवाल उठा, वो हंगामा और तेज हो गया है. राज्‍य में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के घर चड्डी बॉक्‍स देने आए बीजेपी के एमएलसी चलावाड़ी नारायणसामी को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस बीच बीजेपी और संघ की तरफ से कांग्रेस नेताओं के लिए चड्डी एकत्रित की जा रही है. वहीं कांग्रेस ने कुछ जगहों पर चड्डी को जलाया भी है. 

संबंधित वीडियो