NEET Paper Leak Case में Latur में केस दर्ज, आरोपी Sanjay Jadhav टांडा से गिरफ़्तार,आज Court में पेशी

NEET Paper Leak Case Update: NEET पेपर लीक मामले के तार महाराष्ट्र से भी जुड़ चुके हैं... लातूर में दर्ज एक केस में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है... जबकि दो फ़रार हैं... देर रात इस मामले के एक आरोपी संजय जाधव को टांडा से गिरफ़्तार किया गया... जिसकी आज कोर्ट में पेशी होनी है... इससे पहले जलील पठान नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया था... जिसे कल कोर्ट में पेश किया गया और 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया... आपको बता दें कि लातूर पुलिस ने ये केस 23 जून को महाराष्ट्र ATS की सूचना पर किया है... इस मामले के जो चार आरोपी हैं वो हैं... 

संबंधित वीडियो