भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने जेल से निकलने के बाद NDTV से खास बातचीत की. उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला किया. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज देश में जैसे हालात हैं, उसमें अब देश का हर बाग शाहीन बाग बन सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई संविधान विरोधियों के खिलाफ है और देश में बीजेपी आज संविधान को खत्म करने में जुटी है. चंद्रशेखर आजाद ने नागरिकता कानून के विरोध दौरान दरियागंज में हुई हिंसा पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं हिंसा का विरोध करता हूं. मैं चाहता हूं कि जब आप अपनी हक की बात करें तो वह सरकार सुने, लेकिन जब आप हिंसा करते हैं तो वह ठंडी हो जाती है. हमनें जामा मस्जिद पर शांति के साथ प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए उसे साबित नहीं कर पाई. आपको यह समझना होगा कि पुलिस किसके अंदर काम कर रही है. यूपी में पुलिस यूपी सरकार की सुनती है और वैसे ही दिल्ली में दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार की सुनती है. मैंने जामा मस्जिद में प्रदर्शन के दौरान कोई अपराध नहीं किया है.