टीएमसी के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि बैरकपुर के जिन इलाकों में हिंसा हुई वहां सुबह बीजेपी के लोग आए थे, उन्होंने सभी स्थानीय नागरिकों को और खासकर महिलाओं को डराया था. कहा था कि अगर वह टीएमसी के लिए वोटिंग करते हैं तो उनके घर में बम फेके जाएंगे. इस सब के बाद ही इलाके में हालात बिगड़े.