Constitutional Club Of India Election: संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. ये सत्र इस बार बेहद खास होने वाला है. इसकी वजह है एक ऐसा चुनाव जिसमें संसद के गलियारों में जोर-आजमाइश दिखाई देगी.दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के ही दो दिग्गज नेताओं की आपस में टक्कर हो रही है. यह चुनाव है संसद भवन से चंद कदमों पर बने कॉंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के गवर्निग कौंसिल के सचिव (प्रशासन) का है.बीजेपी के चार बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से इस पद पर काबिज हैं.इस बार उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है और वह भी अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से. इसके लिए 12 अगस्त को वोट डाले जाएंगे