Bihar News: पटना के कंकड़बाग इलाके में एक बार फिर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है.. लगभग 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई है। जिससे दहशत का माहौल बन गया फायरिंग की घटना के बाद लोग पार्क से अपने घरों की ओर भाग गए हैं। मौजूद लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। फिर कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद अपराधी स्कूटी से निकल गए। फिलहाल कंकड़बाग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।