अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा दखल दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. सुप्रीम कोर्ट ने हत्या से पहले हुए असद एनकाउंटर पर भी विस्तृत हलफनामा मांगा है. साथ ही यूपी सरकार से ये भी पूछा कि विकास दुबे एनकाउंटर के बाद पुलिस कामकाज को लेकर जस्टिस बी एस चौहान की रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की गई है.