Syed Suhail | Atiq Ahmed का बेटा Yogi से गिड़गिड़ाया, 'जो हो गया सो हो गया... अब न सताओ' | UP Police

  • 8:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

Atiq Ahmed Son On Yogi: पूर्वांचल के माफिया डॉन रहे अतीक अहमद का बेटा अली अहमद सरेंडर करने के बाद से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था. प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में लंबे समय तक फरारी के बाद उसने सरेंडर किया था. बुधवार सुबह उसे कड़ी सुरक्षा में नैनी जेल से झांसी रवाना किया गया. दोपहर करीब 3 बजे अली अहमद झांसी जेल पहुंचा. 

संबंधित वीडियो