Atiq Ahmed Son Ali Ahmed को शिफ्ट किया गया Jhansi Jail, CM Yogi से लगा गिड़गिड़ाने, 'और न सताया जाए' माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद झांसी जेल पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गिड़गिड़ाने लगा है। उसने कहा कि 'अब और न सताया जाए'। आखिर क्यों अली को प्रयागराज की नैनी जेल से 400 KM दूर झांसी शिफ्ट किया गया? क्या है इसके पीछे की असली वजह? क्या उसे वाकई अपने भाई असद की तरह एनकाउंटर का डर सता रहा है?