माफिया अतीक अहमद के साम्राज्य का वो चेहरा जो ढाई साल से गायब था, अचानक सामने आ गया है। अतीक के पांचवें बेटे अबान अहमद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद अपने भाई अली अहमद से मिलने पहुंचा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक के दोनों छोटे बेटे अहजम और अबान बाल सुधार गृह में थे और बाहर आने के बाद से किसी ने उन्हें नहीं देखा था। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे: कौन है अतीक का बेटा अबान अहमद? वो चोरी-छिपे जेल में भाई अली से मिलने क्यों गया? इस 11 सेकंड के वीडियो के पीछे का पूरा सच क्या है? क्या अतीक के फरार परिवार (शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम) का कोई मैसेज लेकर पहुंचा था अबान? क्या अतीक की अगली पीढ़ी कोई नया प्लान बना रही है? देखिए पूरा खुलासा इस वीडियो में।