असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार जोर-शोर से हो रहा है. दोनों राज्यों में भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है. असम में भाजपा के सामने सरकार बचाने की चुनौती है तो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार से उनका सीधा मुकाबला है. असम में भाजपा के चुनाव प्रभारी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से एनडीटीवी ने बातचीत की. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो महागठबंधन किया है, वो 'महा ठगबंधन' है.