नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. युवराज की कार सेक्टर-150 में एक निर्माणाधीन मॉल के पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी, जहाँ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. हैरान करने वाली बात यह है कि युवराज 80 मिनट तक मदद के लिए पुकारते रहे, लेकिन पुलिस और रेस्क्यू टीम ठंडे पानी का हवाला देकर पीछे खड़ी रही. अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित कर दी गई है. देखिए पूरी रिपोर्ट.