Noida Techie Car Recovered: 3 Days बाद निकली Grand Vitara, Open Sunroof और Dashcam खोलेगा खूनी राज?

  • 3:03
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2026

नोएडा (Noida) के सेक्टर 150 हादसे के 3 दिन बाद युवराज मेहता की Grand Vitara कार को 20 फीट गहरे गड्ढे (Deep Pit) से क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. कार का सनरूफ (Open Sunroof) खुला था और विंडशील्ड टूटी थी, जिससे पता चलता है कि युवराज ने बचने की कोशिश की थी. पुलिस को उम्मीद है कि कार में लगा Dashcam उस काली रात का सच सामने लाएगा. इस बीच, भारी आक्रोश के बाद Noida Authority CEO Lokesh M को हटा दिया गया है और Builder Abhay Kumar को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. देखिए सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) के साथ हर सबूत की पड़ताल.