लोकतंत्र के नए मंदिर में सेंगोल के अलावा और कौन-कौन सी अनूठी चीजें ?

सरकार नई संसद को 135 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब बताती है. भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक में सेंगोल के अलावा भी कई अनूठी चीजें हैं. नए परिसर में एक संवैधानिक हॉल होगा. ये एक प्रयास है नागरिकों को लोकतंत्र के दिल में जगह देने का. 

संबंधित वीडियो