Waqf Board Property: क्या वक्फ़ बोर्ड दूसरों की जमीन अवैध बता कर उन पर दावा कर रहा है? आखिर उसकी कितनी अचल संपत्ति है? राज्यसभा में इस सवाल के जवाब में सरकार ने जानकारी दी है कि वक्फ के पोर्टल पर 994 संपत्तियों को अलग श्रेणी में दिखाया गया है। यानी ये वो संपत्ति है जिस पर फिलहाल वक्फ का क़ब्ज़ा नहीं है लेकिन जिसे जांच के बाद वक्फ जिला कलेक्टर को अनुरोध कर फिर से हासिल कर सकता है।