Waqf Bill 2025: कल सरकार लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करने वाली है। विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है। ओवैसी इस बिल को असंवैधानिक बता रहे हैं। वहीं बीजेपी इसे मुसलमानों के सपनों को पूरा करने वाला बिल बता रही है। कल संसद में बिल पर आठ घंटे की चर्चा तय की गई है। तो अब फैसले की घ़ड़ी आ गई है। अब देखना ये होगा कि कि सत्तापक्ष और विपक्ष में से किसकी तैयारी बड़ी है। आज मुकाबला में हम इसी पर चर्चा करेंगे।