Amit Shah के 'Corruption पर प्रहार' वाले बिल के विपक्ष ने उड़ाए पुर्जे! संसद में भारी हंगामा

  • 6:29
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2025

आज लोकसभा आम दिनों से अलग थी। सरकार कई बडे़ और निर्णायक बिल लाने की तैयारी में थी। तो विपक्ष उनके विरोध के लिए लामबंद हो रहा था। लोकसभा शुरू हुई तो अमित शाह ने तीन बिल की भूमिका रखी। सबसे अहम था करप्शन पर कट्टर प्रहार की गारंटी देने वाला बिल। लेकिन सदन में उसके पुर्जे-पुर्जे उड़ा दिए गए। विरोध ठीक है लेकिन अगर जनहित का कोई कानून है तो रुक कर उसके सही गलत पर विचार भी तो करना भी सांसदों की ही जिम्मेदारी है। लेकिन नहीं। संसद की नियति हंगामा हो गयी है। खैर जो इसके बीच से भी निकल कर कानून बन सकता है उसमें आपके लिए क्या है वो भी देखिए 

संबंधित वीडियो