Aniruddhacharya Controversy: लिव-इन पर ऐसे बयान क्यों देते हैं बाबा? | Kachehri | NDTV India

  • 6:51
  • प्रकाशित: अगस्त 21, 2025

Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ...वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम चलाते हैं...सोशल मीडिया पर इनकी खूब रील्स शेयर होती हैं..लेकिन उनके हाल के बयान सुनकर ऐसा लगता है कि बाबा ने लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर महिलाओं, नौजवानों को बदनाम करने का कोई कॉन्ट्रैक्ट ले लिया है...अनिरुद्धाचार्य लिव इन को लेकर क्या कुछ नहीं कह चुके..लेकिन अब तो हद पार कर दी...बात सनातन से होते हुए...कुत्ता बिल्ली पर आ गई...बाबा ने लिव इन की तुलना कुत्ते और बिल्ली से कर दी...अब इस बयान पर जनता का क्या कहना है..लोग इसे कैसे देखते हैं..लिव इन पर विवादित बयानों की सीरीज वाला ये चैप्टर आप भी देखिए.. 

संबंधित वीडियो