जम्मू-कश्मीर के अखनूर में करीब 24 घंटे लंबी चली मुठभेड़ के बाद 3 आतंकी ढेर कर दिए गए. सोमवार सुबह आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था. इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की थी. सोमवार को आतंकी गोलाबारी में सेना का डॉग फैंटम शहीद हो गया था. आतंकी फायरिंग के बाद जंगल की ओर भाग गए थे. आतंकियों से निपटने के लिए सेना ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया. NSG कमांडोज और BMP गाड़ियां उतारी गईं. मारे गए आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है.