Jammu Kashmir के डोडा में वीर बेटियों ने उठाई बंदूक! महिलाएं VDG बन आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब!

  • 3:35
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2026

नए भारत की नई शौर्य गाथा! जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में चिनाब वैली के ऊपरी इलाकों में भारतीय सेना ने विलेज डिफेंस गार्ड्स (VDG) को स्पेशल ट्रेनिंग शुरू की है। पहली बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होकर ऑटोमैटिक राइफल चलाना, आत्मरक्षा, बंकर बनाना और दुश्मन हमलों को रोकना सीख रही हैं। 

संबंधित वीडियो