जम्मू-कश्मीर में हाड़ कपा देने वाले ठंड और सर्द हवा के बीच आतंकियों की घुसपैठ की संभावना बढ़ जाती है जिस वजह से लगातार पेट्रोलिंग जारी है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी आतंकवादियों का पीछा करने और उन्हें बेअसर करने के लिए ऊंचे और बर्फीले इलाकों में इंडियन आर्मी ने अपनी गश्त को और ज्यादा बढ़ा दिया है. सेना के एक अधिकारी ने न्यूज 24 को बताया कि, चिल्लई कलां इलाके में माईनस तापमान में आतंकवादी गतिविधियां सबसे ज्यादा बढ़ जाती हैं. क्योंकि कॉमिनिक्शन पूरी तरह से बंद हो जाता है और भारी बर्फ बारी से पर्वतीय इलाका पूरी तरह से बर्फ में ढक जाता है.