आतंक के खिलाफ़ जम्म-कश्मीर में सेना एक बहुत बड़ा अभियान चला रही है...जंगल-जंगल तलाशी ली जा रही है....चारों ओर बर्फ़ गिरी है, माइनस से कई डिग्री नीचे तापमान चल रहा है..लेकिन इन सबके बीच भारतीय सेना ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है...क्योंकि सूत्रों के मुताबिक इनामी जैश कमांडर सैफुल्लाह और उसके सहयोगी भी इन इलाकों में छिपे हो सकते हैं...