अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष अभी से एकजुट होने की कवायद में लगा है. इसी को लेकर चेन्नई में सत्ताधारी पार्टी डीएमके के मुखिया और सीएम एमके स्टालिन के जन्मदिन पर बुधवार को रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है.