भारत आए अफगानी नागरिक बोले- 'तालिबानी हुकूमत से कोई खुश नहीं, पहले भी करते थे जुल्म'

  • 2:17
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2021
तालिबान द्वारा शनिवार को कब्जे में लिए गए लोगों में शामिल अफगानी नागरिक नजीब ने कहा कि तालिबान का कुछ भरोसा नहीं है वे कुछ भी कर सकते हैं. बड़ी तादाद में अफगानी लोग देश छोड़ना चाहते हैं. पहले भी तालिबान की हुकूमत में कोई खुश नहीं था. वो जुल्म करते थे.

संबंधित वीडियो