महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना एमएलए आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए आदित्य ने कहा कि वह प्रेस से बात करते बहुत अच्छा महसूस करके रहे हैं. इसके साथ ही वह मीडिया से विनती करना चाहते हैं कि वह उन्हें ऐसे ही राह दिखाती रहे.