Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला ज़िले के घुसर रोड पर शनिवार शाम करीब 7 बजे, MH 28 AB 9150 नंबर के एक मालवाहक वाहन मिनी ट्रक का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में मज़दूरी के लिए राज्य के बाहर से आए 10 से 12 मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो मज़दूरों की मौत हो गई है.