Karur Stampede: Actor Vijay की रैली में 39 मौतें, मीडिया से भागते नजर आए थलपति विजय | Tamil Nadu

  • 4:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2025

Thalapathy Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर और TVK चीफ थलपति विजय की राजनीतिक रैली के दौरान भयानक भगदड़ मच गई, जिसमें दम घुटने से 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 17 महिलाएं, 9 बच्चे और कई पुरुष शामिल हैं। 51 से ज्यादा लोग ICU में भर्ती हैं, जबकि 80 से अधिक घायल हुए हैं। यह हादसा विजय के वीकेंड टूर के दौरान हुआ, जब 30,000 से ज्यादा फैंस इकट्ठा हो गए थे। विजय की देरी से पहुंचने और भीड़ प्रबंधन की कमी से स्थिति बेकाबू हो गई। 

संबंधित वीडियो