जिस ड्रोन से डरे यूपी के लोग, वो निकले कबूतर, हैरान करने वाली है ये कहानी

पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसी अफवाहें फैल रही थी कि रात में आसमान में लाल और हरी लाइटों वाले ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं. इससे लोग रात में पहरा देने को मजबूर हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया जो कबूतरों पर LED लाइट बांधकर ड्रोन जैसी अफवाह फैला रहे थे.
  • ग्रामीणों में रात के समय लाल-हरी लाइटों वाले ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलने से भय का माहौल बन गया था.
  • पुलिस ने जटवाड़ा गांव में कबूतरों को पकड़कर उनके पैरों और गले में लगी LED लाइटें बरामद कीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 2 ऐसे शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो रात के अंधेरे में कबूतरों के पैरों और गले में लाल-हरी लाइट बांधकर उन्हें उड़ाया करते थे. इस हरकत से ग्रामीणों में यह भ्रम फैल गया था कि आसमान में कोई ड्रोन उड़ रही है, जिससे कई गांवों में दहशत का माहौल बन गया था.

पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसी अफवाहें फैल रही थी कि रात में आसमान में लाल और हरी लाइटों वाले ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं. इससे लोग रात में पहरा देने को मजबूर हो गए थे.

करौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में मंगलवार रात पुलिस को ऐसी ही एक सूचना मिली. जब पुलिस ने सक्रियता दिखाई और उस चमकती लाइट का पीछा किया, तो वह जंगल की ओर जाती दिखी. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को दो कबूतर मिले, जिनके पैरों और गले में लाल और हरी LED लाइटें बंधी हुई थीं.

पुलिस ने शोएब और शाकिब नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने कबूतरों के जरिए ड्रोन जैसी अफवाह फैलाने की साजिश कबूल की. उनके पास से दो कबूतर, एक पिंजरा और LED लाइटें बरामद की गईं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹20,000 का इनाम भी घोषित किया गया है.

Advertisement

मोनू सिंह की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
The Hunt Web Series में मुझे गाली देते और सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है: EX IPS Officer Amod Kanth