इन दिनों जिम में एक्सरसाइज या वर्कआउट करते वक्त या डांस करने के दौरान हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. सोते समय भी भी हार्ट अटैक से लोगों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवक की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल का युवक जिम में वर्कआउट कर रहा था. इसी दौरान उसके सिर पर अचानक तेज दर्द हुआ. दर्द से तड़पकर वो बेहोश हो गया. जिम के साथी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मंगलवार का है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ. मामला वाराणसी के चेतगंज थाना इलाके में एक जिम का है. बताया जा रहा है कि दीपक गुप्ता (32) फिटनेस फ्रिक था. दीपक के बड़े भाई दिलीप का कहना है कि रोज की तरह वो जिम गया था. कुछ देर में एक रिश्तेदार से पता चला कि जिम में उसकी तबीयत खराब हो गई है, उसे अस्पताल ले जाया गया है. वहां पहुंचने पर पता चला कि भाई की मौत हो चुकी है. परिवार के मुताबिक, दीपक 10 साल से जिम कर रहे थे.
जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय युवक की हार्ट अटैक से मौत, घटना CCTV में कैद
बता दें कि वाराणसी में ऐसी पहली घटना नहीं है. इसके पहले सगला इलाके में जिम में वर्कआउट के दौरान एक शख्स की मौत हो चुकी है. उससे पहले ढाबा में खाना खाते वक्त हार्ट अटैक से एक युवक की मौत हो गई.
दिल की धड़कन बंद होने के 50 मिनट बाद फिर से जिंदा हो गया शख्स, सन्न रह गए डॉक्टर
'दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मुख्तार की मौत': NDTV के पास पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट