टेनिस पूर्व दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा हुई "दोहरे कैंसर" का शिकार

इससे पहले मार्टिना नवरातिलोवा साल 2020 में भी कैंसर से पीड़ित हो गई थीं, लेकिन अगले छह महीने में ही वह इससे उबर गईं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा
नई दिल्ली:

महान महिला पूर्व टेनिस दिग्गज मार्टिन नवरालितोवा (Martina Navratilova) ने खुद के छाती और गले के कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर एक "अनुकूल परिणाम" की उम्मीद कर रही हैं. 66 साल की इस खिलाड़ी ने सोमवार को एक वेबसाइट से बातचीत में अपनी बीमारी का खुलासा किया, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों कैंसर उपचारयोग्य था. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब यह 18 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन दिग्गज कैंसर के संपर्क में आई हैं. साल 2010 में भी नवरातिलोवा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो गई थीं, लेकिन छह महीने के बाद वह इससे उबर गई थीं. 

"आपने कैसी बेंच स्ट्रेंथ तैयार की है, जबकि भारत...", पूर्व कप्तान सलमान बट्ट पीसीबी पर बरसे

"मैं धोनी को टीम का मेंटर चाहती हूं," कुछ ऐसे रिएक्ट किया सोशल मीडिया ने  20 खिलाड़ियों के चयन पर

Advertisement

नवरातिलोवा ने कहा कि यह दोहरा कैंसर गंभीर है, लेकिन इसका उपचार किया जा सकता है और मैं अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह कुछ समय के लिए बहुत खराब होने जा रहा है, लेकिन मैं इसके खिलाफ सर्वश्रेष्ठ तरीके से लड़ाई लड़ूंगा.

Advertisement

जानकारी के अनुसार नवरातिलोवा ने पिछले साल नवंबर में टेक्सास में फोर्ट वर्थ में डब्ल्यूटीए फाइनल में अपनी गर्दन में एक बड़ी ग्रंथि को महसूस किया. बाद में बायोप्सी कराने पर मार्टिना को गले में स्टेज वन कैंसर का पता चला. साथ ही, टेस्ट के दौरान ब्रेस्ट में भी गांठ निकलकर आई, जो बाद में कैंसर के रूप में निकलकर सामने आई. मार्टिना इसी महीने न्यूयार्क में कैंसर का इलाज शुरू करेंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

जानिए साल 2022 की भारतीय क्रिकेट जगत की 12 बड़ी घटनाओं के बारे में, विराट रहे सबसे ज्यादा हिट

Advertisement

मुस्कुरा रहे हैं ऋषभ पंत, डीडीसीए के डायरेक्टर ने दी भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी अपडेट

VIDEO: पंत की कार के एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R.Gavai: जस्टिस गवई के CJI बनने पर मां ने कहा- 'बेटे को न्याय के रास्ते से कोई..'
Topics mentioned in this article