मैड्रिड ओपन: एडमंड ने जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखाया

मैड्रिड ओपन: एडमंड ने जोकोविच को बाहर का रास्ता दिखाया

फाइल फोटो

मैड्रिड:

नोवाक जोकोविच यहां ब्रिटेन के काइल एडमंड के खिलाफ तीन सेटों में शिकस्त के साथ मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 

जोकोविच के खिलाफ पिछले तीन मैचों में एडमंड एक सेट भी नहीं जीत पाए थे लेकिन बारह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन पर कोहनी की सर्जरी का अब भी असर है जिसका ब्रिटेन के खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया.

एडमंड ने सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ 6-3, 2-6, 6-3 से जीत दर्ज की.


इससे पहले 23 वर्षीय एडमंड ने इस टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के डानिल मेदवदेव को मात दी. वर्ल्ड नम्बर-22 एडमंड ने एक घंटे और 17 मिनट के भीतर मेदवदेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी. 

एडमंड अगर अपने दूसरे दौर के मैच में 12 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी जोकोविक को हरा देते हैं, तो वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में कनाडा के मिलोस राओनिक ने वर्ल्ड नम्बर-4 ग्रिगोर दिमित्रोव को दो घंटे तक चले मैच में 7-5, 3-6, 6-3 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रख लिया है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)