
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टीवी और व्लॉगिंग की दुनिया के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं. प्रिंस और युविका की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी जहां दोनों एक-दूसरे से मिले और प्यार में पड़ गए. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक साथ उतार-चढ़ाव का सामना करते रहे. हालांकि, उनके रिश्ते पर तब सवाल उठने लगे जब युविका चौधरी ने एक बच्ची को जन्म दिया और प्रिंस उसके जन्म के समय मौजूद नहीं थे. तब से आलोचना, आरोप और क्रिप्टिक पोस्ट का सिलसिला चल रहा है. हालांकि दोनों ने ही इस पर चुप्पी साधी हुई थी. अब एक इंटरव्यू में, युविका ने उस दौर को याद किया और बताया कि इसने प्रिंस और उनके माता-पिता के साथ उनके बॉन्ड को कैसे इफेक्ट किया.
काम में बिजी थे प्रिंस
युविका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा-हम दोनों घर पर नहीं बैठ सकते, किसी को बाहर जाकर काम करना पड़ता है. यह हमारी समझ थी. मैंने कभी शिकायत नहीं की, और मैं बहुत खुश थी कि मेरा आदमी काम कर रहा था. उस समय, हमारा काम का बोझ बहुत ज़्यादा था क्योंकि ये घर बन रहा था. वो घर, अपने काम, इंटीरियर सब कुछ देख रहा था. उस दौरान, लोग मेरा व्लॉग देखते हुए बातें करने लगे, और उन्होंने कुछ अनुमान लगाना शुरू कर दिया.
पेरेंट्स के साथ रिश्ता हुआ अफेक्ट
युविका ने आगे कहा-इन सब चीजों से पेरेंट्स परेशान हो गए और फिर से हमारे ऊपर बात करने लगे और सोशल मीडिया और हर जगह अफवाहों की वजह से इतनी ग़लतफ़हमी बढ़ गई. लेकिन मुझे लगा कि अगर मैं बाहर जाकर क्लैरिफिकेशन देना शुरू कर दूंगी, तो बात और बढ़ जाएगी. मैंने फैसला किया कि चुप रहना ही बेहतर है. पता था एक दिन सब नॉर्मल हो जाएगा. प्रिंस इमोशनल और हाइपर है और मैं इन चीजों से निपटने में पेशेंस रखती हूं, इसलिए हमने इसे अच्छी तरह से संभाला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं