
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में हुया कार्तिक (Mohsin Khan) और सीरत (Sirat) का सामना
खास बातें
- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हुआ नायरा और कार्तिक का सामना
- सीरत को डांस करता देख खुश हो गया कार्तिक
- नायरा कहते हुए लगाया गले तो पड़ा मुक्का
टीवी का मशहूर और लॉन्गेस्ट रनिंग शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) इन दिनों काफी चर्चा में बना है. शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की वापसी सीरत (Sirat) के रूप में हुई है. वहीं, जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नया ट्विस्ट भी आने वाला है. दरअसल, सीरत और कार्तिक (Mohsin Khan) का आमना-सामना होने जा रहा है. कार्तिक जहां सीरत को देखकर हैरान रह जाएगा और उसे गले लगा लेता है तो वहीं सीरत इन सब चीजों से हैरान होकर कार्तिक को पेट में एक घूंसा मार देती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
YRKKH: सगाई के बीच हुई सीरत के प्यार रणवीर की एंट्री, तो कार्तिक ने उठा लिया ये कदम- देखें Video
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा ने 'किस्मत तेरी' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, Video मचा रहा है धूम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: 'सीरत' को साथ गोयंका हाउस ले आया 'कार्तिक', गुस्से में पिता मनीष ने उठा लिया ये कदम- Video
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सीरत (Shivangi JosHi) दीपिका पादुकोण के सॉन्ग 'घूमर' पर घूंघठ ओढ़कर डांस कर रही होती है. लेकिन तभी वहां कार्तिक (Mohsin Khan) पहुंच जाता है, जो उसे देख लेता है. सीरत को देखते ही कार्तिक के मुंह से नायरा का नाम निकलता है, वहीं दूसरी और सीरत डांस में मगन रहती है. लेकिन इसी बीच मेले में बिजली गुल हो जाती है और कार्तिक सीरत को गले से लगा लेता है. लेकिन इन सबसे हैरान होकर सीरत कार्तिक को पेट में जोरदार मुक्का मारती है, जिससे कार्तिक वहीं बैठा रह जाता है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के इस अपकमिंग एपिसोड को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वीडियो को लेकर फैंस कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi JosHi) के साथ आने के लिए भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले कायरव का भी सीरत यानी शिवांगी जोशी से आमना-सामना हुआ था. हालांकि, देखना यह है कि कार्तिक के गले लगाने पर सीरत उसे क्या जवाब देती है. साथ ही सीरत और कार्तिक का मिलना अब सीरियल में कौन सा नया मोड़ लाने वाला है.