'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- सुशांत के लिए न्याय पर चुप क्यों हैं...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' की एक्ट्रेस शिल्पा रायजादा (Shilpa Raizada) ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बॉलीवुड पर निशाना साधा है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- सुशांत के लिए न्याय पर चुप क्यों हैं...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' ने सुशांत को लेकर बॉलीवुड पर साधा निशाना

खास बातें

  • सुशांत के निधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिएक्शन
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हैं एक्ट्रेस
  • बॉलीवुड पर यूं साधा है निशाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की निधन को लेकर अब भी सेलेब्रिटीज के रिएक्शन आ रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस शिल्पा रायजादा (Shilpa Raizada) बॉलीवुड के इस मामले में चुप्पी साध रखने के लिए सवाल भी उठा रहीं हैं. 'जोधा अकबर (Jodha Akbar)' की एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे सुशांत के लिए न्याय चाहिए. बॉलीवुड चुप क्यों है, कोई भी सुशांत की जिन्दगी के लिए एक शब्द नहीं कह रहा है, जबकि आम तौर पर सेलेब्रिटीज हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. चाहे वह हाथी पर हुआ हमला हो या कुछ और. वे हर इश्यू पर बोल सकते हैं, लेकिन किसी ने भी यहां सुशांत के लिए आवाज नहीं उठाई. यह वास्तव में बहुत दुखद है.'

शिल्पा रायजादा (Shilpa Raizada) इन दिनों टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में दिखाई दे रही हैं, ने सांझा किया कि उन्होंने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' देखी. उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी मौत से पहले उनकी सराहना करनी चाहिए थी, जैसे वे अब कर रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शिल्पा रायजादा (Shilpa Raizada) आगे कहती हैं, 'यह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्य से हो गई. मुझे लगता है कि सभी लोग अब सुशांत के बारे में अच्छा कह रहे हैं और लिख रहे हैं, जब वह जीवित थे, तो उन्हें यह करना चाहिए था. अब, हर रोज मुझे सुशांत के बारे में अच्छी बातें पढ़ने और सुनने को मिलती हैं. जो मुझे दुखी करती हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि हमने भी सुशांत के साथ अन्याय किया है. सोचिए, अगर उनकी मौजूदगी में हम यह तारीफ करते तो वह कितने खुश होते.'