Who Is Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 का फिनाले आज रात को 9.30 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला है, जिसके साथ ही टॉप 6 विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह में से किसी एक को ट्रॉफी हासिल होगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर इन टॉप 6 को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स और फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. जैसा कि आपने देखा कि रजत दलाल के लिए एल्विश यादव की आर्मी सपोर्ट में खड़ी हुई है तो वहीं अब विवियन डीसेना के लिए मुनव्वर फारूकी और एमसी स्टैन के फैंस सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) देखें तो विवियन डिसेना 11.4के पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी मधुबाला एक्टर के नाम ही होगी. जबकि रजत दलाल के सपोर्ट में भी एक्स यूजर्स एड़चोटी का जोर लगाते हुए दिख रहे हैं.
जबकि न्यूज24 के मुताबिक अलग अलग प्लेटफॉर्मस पर विवियन डिसेना वोटिंग में आगे चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि जियो सिनेमा के ऑफिशियल यूट्यूब पोल में विवियन 44 प्रतिशत वोट से आगे हैं. जबकि रजत दलाल और करणवीर मेहरा 26 और 24 प्रतिशत वोट से पीछे हैं. इसके अलावा टेली मसाला के मुताबिक विवियन डीसेना 58 प्रतिशत वोट से आगे हैं.
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 के फिनाले का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल वर्सेज विवियन डीसेना का परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. वहीं इसे देखने के बाद फैंस को इंतजार है कि कौन होगा बिग बॉस 18 का विनर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं