श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' शो से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी. इतना ही नहीं इन दिनों वे स्लिम और फिट बॉडी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन बीती रात उनकी अचानक तबीयत खराब होनी की वजह से उन्हें अस्पाताल में भर्ती करवाना पडा. जैसी ही यह खबर बाहर आई श्वेता के फैंस लगातार उनके हालचाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
अभिनव कोहली ने किया श्वेता के लिए पोस्ट
एक्ट्रेस की तबीयत खराब होने के बाद से उनके एक्स डस्बैंड अभिनव कोहली ने भी श्वेता के लिए तंज कसते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं और मेरे लड़के की आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और कोर्ट में चल रही है पर भगवान करे श्वेता जल्द से तंदरुस्त हो जाएं. एक्टर बेचारे आप सभी के सामने सबसे सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और प्यार पाने के लिए जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं. कम से कम खाना खाते रहते हैं और फिर एक दिन दिल थक जाता है'
ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है श्वेता को
सोर्स की माने तो श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को कमजोरी है. उन्हें ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है. बता दें कि श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से की थी. इस सीरियल से उन्हें इतना फेम मिला की आज भी लोग श्वेता तिवारी को प्रेरणा के नाम से जानते हैं. इतना ही नहीं श्वेता 'बिग बॉस सीजन 4' की विनर भी रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं