विज्ञापन
Story ProgressBack

'वीर की अरदास वीरा' में रणविजय 12 साल में हो गए हैं और भी ज्यादा हैंडसम, लुक्स में रणबीर-ऋतिक को देते हैं टक्कर

वीर की अरदास वीरा में शिविन नारंग ने रणविजय का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी.

Read Time: 2 mins
'वीर की अरदास वीरा' में रणविजय 12 साल में हो गए हैं और भी ज्यादा हैंडसम, लुक्स में रणबीर-ऋतिक को देते हैं टक्कर
वीर की अरदास वीरा में रणविजय शिविन नारंग का बदला लुक
नई दिल्ली:

Veer Ki Ardaas Veera Actor Shivin Narang Transformation: टीवी एक्टर शिविन नारंग ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनका लुक फैंस को बहुत पसंद आता है. शिविन की फीमेल फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. पर क्या आपको पता है शिविन को पहचान किस शो से मिली थी. शिविन ने वीर की अरदास वीरा में बड़े रणविजय का किरदार निभाया था. ये किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए थे. उन्हें उनके फैंस रणविजय के नाम से ही बुलाने लगे थे. अब शिविन का लुक बिल्कुल चेंज हो चुका है. जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है.

शिविन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत चैनल वी के शो सुरवीन गुग्गल से की थी. इस शो में उनके किरदार को पसंद किया गया था.

जिसके बाद उन्होंने वीर की अरदास वीरा में रणविजय का किरदार निभाया और हर जगह छा गए. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए. जिसमें इंटरनेट वाला लव भी शामिल है.

शिविन नारंग ने रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में भी पार्टिसिपेट किया था. इस शो में शिविन जबरदस्त स्टंट करते हुए नजर आए थे. उसके बाद वो थ्रिलर शो बेहद के सीजन 2 में जेनिफर विंगेट के साथ नजर आए. बेहद में भी उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला.

शिविन ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. वो राहत फतेह अली खान ते गाने दिल जाफरान में नजर आए थे. उसके बाद दिव्या खोसला कुमार के साथ याद पिया की आने लगी में भी अपने डांस मूव्स दिखाए थे.

शिविन नारंग फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. वह 2022 में रिलीज हुई फिल्म गुडबाय में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने रश्मिका मंदाना के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता लीड रोल में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs AUS: बदला पूरा हुआ... भारत की ऑस्ट्रेलिया से टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद अली गोनी ने दिया रिएक्शन
'वीर की अरदास वीरा' में रणविजय 12 साल में हो गए हैं और भी ज्यादा हैंडसम, लुक्स में रणबीर-ऋतिक को देते हैं टक्कर
अब्दू रोजिक से हाइट में लंबी हैं मंगेतर, करती हैं ये काम, पहली बार बोले- यह कोई PR स्ट्रेटेजी नहीं है और ना ही
Next Article
अब्दू रोजिक से हाइट में लंबी हैं मंगेतर, करती हैं ये काम, पहली बार बोले- यह कोई PR स्ट्रेटेजी नहीं है और ना ही
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;