विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

'वीर की अरदास वीरा' में रणविजय 12 साल में हो गए हैं और भी ज्यादा हैंडसम, लुक्स में रणबीर-ऋतिक को देते हैं टक्कर

वीर की अरदास वीरा में शिविन नारंग ने रणविजय का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी.

'वीर की अरदास वीरा' में रणविजय 12 साल में हो गए हैं और भी ज्यादा हैंडसम, लुक्स में रणबीर-ऋतिक को देते हैं टक्कर
वीर की अरदास वीरा में रणविजय शिविन नारंग का बदला लुक
नई दिल्ली:

Veer Ki Ardaas Veera Actor Shivin Narang Transformation: टीवी एक्टर शिविन नारंग ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. उनका लुक फैंस को बहुत पसंद आता है. शिविन की फीमेल फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. पर क्या आपको पता है शिविन को पहचान किस शो से मिली थी. शिविन ने वीर की अरदास वीरा में बड़े रणविजय का किरदार निभाया था. ये किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए थे. उन्हें उनके फैंस रणविजय के नाम से ही बुलाने लगे थे. अब शिविन का लुक बिल्कुल चेंज हो चुका है. जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है.

शिविन ने अपने टीवी करियर की शुरुआत चैनल वी के शो सुरवीन गुग्गल से की थी. इस शो में उनके किरदार को पसंद किया गया था.

जिसके बाद उन्होंने वीर की अरदास वीरा में रणविजय का किरदार निभाया और हर जगह छा गए. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए. जिसमें इंटरनेट वाला लव भी शामिल है.

शिविन ने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. वो राहत फतेह अली खान ते गाने दिल जाफरान में नजर आए थे. उसके बाद दिव्या खोसला कुमार के साथ याद पिया की आने लगी में भी अपने डांस मूव्स दिखाए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com