
अमिताभ बच्चन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'शोबिज विद वाहबिज' में बिग बी को बुलाना चाहती हैं वाहबिज
उनका इंटरव्यू लेना मेरे लिए सम्मान की बात होगी : वाहबिज
डेली सोप के बाद अब टॉक शो में दिखेंगी वाहबिज
वाहबिज ने अपने बयान में कहा, "अमिताभ बच्चन..उनके जैसे दिग्गज कलाकार का साक्षात्कार लेने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. उनका सफर, जीवन, काम से जुड़ी नैतिकता..सब कुछ दिलचस्प है."
अभिनेत्री ने कहा कि 'शोबिज विद वाहबिज' की शुरुआत मूल रूप से एक छोटे और नाजुक सपने के रूप में हुई थी. उन्हें बातें करना, विचार साझा करना पसंद है. इसलिए जब उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर पंकित ठक्कर के साथ किसी चैट शो को लेकर चर्चा की तब उन्हें इस शो का विचार आया.
VIDEO: डिजाइनर बनीं अनुष्का शर्मा
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं