
बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अब एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. रोजाना उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेस और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह अब तक बोरी, पत्थर, प्लास्टिक और ब्लेड से बनी कई तरह की अतरंगी ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरी चुकी हैं. अब उर्फी जावेद एक बार फिर से अपनी अलग तरह की ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने फैशन सेंस की सारी हदें पार कर दी है.
जी हां, बोरी, पत्थर और प्लास्टिक के बाद अब उर्फी जावेद ने मोबाइल सिम कार्ड की बनी ड्रेस में नजर आई हैं. उन्होंने सिम कार्ड की ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है.

Urfi Javed Post
Photo Credit: instagram
इस तस्वीर में उन्होंने यलो, व्हाइट और ब्लू कलर की सिम की ड्रेस पहनी हुई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी जावेद के खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या तुम विश्वास कर सकते हैं कि यह सिम कार्ड से बनी है ?' सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेत्री के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि उर्फी जावेद अपनी ड्रेस के अलावा बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं.
मानुषी छिल्लर ने अपने एयरपोर्ट लुक से जीता सबका दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं