विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2020

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने किया सुसाइड, 'दिल तो हैप्पी है जी' में आईं थीं नजर...

'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की आत्महत्या.

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने किया सुसाइड, 'दिल तो हैप्पी है जी' में आईं थीं नजर...
सेजल शर्मा (Sezal Sharma) ने की आत्महत्या
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा (Shezal Sharma) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. वह 'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' में सिम्मी खोसला के किरदार से लोकप्रिय हुई थीं. 'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल के सह-कलाकार अरु के. वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा, "हां, यह सच है. यह खबर सुन कर मैं चौंक गया. मेरे लिए इस पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है, क्योंकि मैं उनसे बस 10 दिन पहले ही मिला था और यहां तक की रविवार को हमारी व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी. मैं उनसे जब 10 दिन पहले मिला तब वह बिल्कुल ठीक थीं."

Panga Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की 'पंगा' ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया अपना दम, पहले दिन कमाए इतने करोड़

वर्मा ने शो में सेजल (Shezal Sharma) के भाई का किरदार निभाया था. उन्होंने पोर्टल से आगे कहा, "उनका परिवार शव को अंतिम संस्कार के लिए उदयपुर ले गया है." कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभिनेत्री के निजी जीवन में कुछ परेशानी हो सकती है.

Street Dancer Box Office Collection Day 1: वरुण धवन-श्रद्धा कपूर की फिल्म का शानदार आगाज, पहले दिन कमा डाले इतने करोड़

उदयपुर की रहने वालीं सेजल (Shezal Sharma) साल 2017 में मुंबई आईं थीं. स्टार प्लस के शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में अपनी शुरुआत से पहले, वह कुछ विज्ञापनों में दिखाई दीं. उन्होंने 'आजाद परिंदे' नामक एक वेब श्रृंखला में भी काम किया था.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com