संजीदा शेख टीवी सीरियल 'लव का है इंतजार' में नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली:
'क्या होगा निंमो का', 'कयामत' और 'ईश्क का रंग सफेद' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज हुआ है. यह केस संजीदा की भाभी जाकिराबानो जाकिर हुसैन बागबां ने दर्ज कराय है. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार संजीदा की भाभी ने आरोप लगाया है कि 27 मई को जब वह अपने पिता से फोन पर बात कर रही थीं, तब उनके ससुराल वालों ने उन्हें मारा. रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद जाकिराबानो अपने परिवार के पास अहमदाबाद चली गईं और उसके बाद अस्पताल में भी ऐडमिट थीं. डिसचार्ज होने के बाद जाकिराबानो ने संदीजा और उनके परिवार के खिलाफ सरखेज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
अपने भाई अनस और भाभी जाकिराबानो के साथ संजीदा शेख.
यह भी पढ़ें: 'बीमारी ने बंद किया कपिल शर्मा का शो तो अब अस्पताल में भर्ती हुए सुनील ग्रोवर भी
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार अब संजीदा के परिवार ने इस एफआईआर के विरोध में अहमदाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि जकिराबानू का अपने पिता के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था. इसकी वजह था उनके पिता का रूढ़िवादी रवैया था. संजीदा की भाभी की पुरानी सोच थी, उनके परिवार के मॉर्डन ख्यालों से मैच नहीं करती थी. शादी के बाद अपने पति के घर में मिल रहे खुले वातावरण के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रही थी.
बता दें कि संदीजा अक्सर अपने भाई और भाभी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: ''बादशाहो' ने Box Office पर अजय देवगन को दी 2 फ्लॉप फिल्मों के बाद Good ओपनिंग
एक्ट्रेस संजीदा के वकील ने मुंबई मिरर को दिए बयान में कहा कि अहमदाबाद हाई कोर्ट ने जकेराबानू की याचिका को निराधीन बताते हुए खारिज किया है. जिसके बाद संजीदा और उनके परिवार को कोर्ट से राहत मिली है.
यह भी पढ़ें: डेरे में रहकर ही राम रहीम के खिलाफ भक्तों को भड़काता था 'बिग बॉस' का यह कंटेस्टेंट
बता दें कि संजीदा शेख अपने पति आमिर के साथ 'नच बलिए' में भी नजर आ चुकी हैं. आमिर और संजीदा ने यह शो जीता भी था. संजीदा इन दिनों टीवी सीरियल 'लव का है इंतजार' में नजर आ रही हैं.
VIDEO: Movie Review: मसाला फिल्म के गुणो से भरपूर सुस्त कहानी है 'बादशाहो'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
अपने भाई अनस और भाभी जाकिराबानो के साथ संजीदा शेख.
यह भी पढ़ें: 'बीमारी ने बंद किया कपिल शर्मा का शो तो अब अस्पताल में भर्ती हुए सुनील ग्रोवर भी
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार अब संजीदा के परिवार ने इस एफआईआर के विरोध में अहमदाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि जकिराबानू का अपने पिता के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था. इसकी वजह था उनके पिता का रूढ़िवादी रवैया था. संजीदा की भाभी की पुरानी सोच थी, उनके परिवार के मॉर्डन ख्यालों से मैच नहीं करती थी. शादी के बाद अपने पति के घर में मिल रहे खुले वातावरण के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रही थी.
बता दें कि संदीजा अक्सर अपने भाई और भाभी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: ''बादशाहो' ने Box Office पर अजय देवगन को दी 2 फ्लॉप फिल्मों के बाद Good ओपनिंग
एक्ट्रेस संजीदा के वकील ने मुंबई मिरर को दिए बयान में कहा कि अहमदाबाद हाई कोर्ट ने जकेराबानू की याचिका को निराधीन बताते हुए खारिज किया है. जिसके बाद संजीदा और उनके परिवार को कोर्ट से राहत मिली है.
यह भी पढ़ें: डेरे में रहकर ही राम रहीम के खिलाफ भक्तों को भड़काता था 'बिग बॉस' का यह कंटेस्टेंट
बता दें कि संजीदा शेख अपने पति आमिर के साथ 'नच बलिए' में भी नजर आ चुकी हैं. आमिर और संजीदा ने यह शो जीता भी था. संजीदा इन दिनों टीवी सीरियल 'लव का है इंतजार' में नजर आ रही हैं.
VIDEO: Movie Review: मसाला फिल्म के गुणो से भरपूर सुस्त कहानी है 'बादशाहो'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं