विज्ञापन
This Article is From May 25, 2020

लंदन में फंसी एक्ट्रेस कोलकाता में लोगों की कर रही मदद, ईद पर बंटवाई बिरयानी और सेवइयां

टीवी अभिनेत्री महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने संकट के इस समय में कोलकाता में लोगों की मदद करने का फैसला किया.

लंदन में फंसी एक्ट्रेस कोलकाता में लोगों की कर रही मदद, ईद पर बंटवाई बिरयानी और सेवइयां
महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने यूं की लोगों की मदद
नई दिल्ली:

लॉकडाउन और कोरोना वायरस संकट के बीच देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बीच कोलकाता ने हाल ही में अम्फन तूफान का कहर भी झेला है. टीवी अभिनेत्री महिका शर्मा (Mahika Sharma) ने संकट के इस समय में कोलकाता में लोगों की मदद करने का फैसला किया. महिका शर्मा ने कोलकाता में ईद पर मिठाइयां, सेवइयां और बिरयानी बंटवाई.

एक बयान में अभिनेत्री ने कहा, ''ईद बहुत विशेष त्योहार है. इस वक्त दुनिया एक बेहद कठिन समय से गुजर रही है. इसलिए इस साल ईद का जश्न भी अलग तरह से गाइडलाइंस को मानते हुए मनाना पड़ेगा. कोलकाता में स्थिति और भी ज्यादा खराब है. कोरोना के साथ साथ तूफान का असर दिख रहा है. इस संकट के समय में कोलकाता की मदद करना हमारा फर्ज़ है. ईद पर खास तरह के व्यंजनों की प्राथमिकता होती है. इसलिए मैंने बिरयानी, सेवइयां, मीठा हलवा बंटवाने का फैसला किया. कोलकाता में बहुत से लोगों ने दुर्भाग्य से अपने परिजनों को खो दिया. इसके साथ ही बहुत सारे लोगों के घर उजड़ गए. ऐसे परिवारों के लिए मैंने खाने के टिफिन का बंदोबश्त करने का फैसला किया है.'

उन्होंने कहा, ''मैं लंदन में फंसी हूं लेकिन मेरे लोग कोलकाता में जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहे हैं. जब आप किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं और बहुत खुशी होती है. मैं अन्य लोगों से भी अपील करती हूं कि वे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com