टेलीविजन के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)' को नई कोमोलिका मिल गई है. कोमोलिका का किरदार कुछ समय पहले तक बिग बॉस फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) निभा रही थीं, लेकिन कुछ वजहों से उन्हें सीरियल छोड़ना पड़ा. 'कसौटी जिंदगी की 2' के लिए काफी समय से कोमोलिका की तलाश चल रही थी. अब बताया जा रहा है कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Shariff) इस किरदार को निभाएंगे. इस तरह कोमोलिका (Komolika) को लेकर फैन्स का इंतजार अब खत्म हो चुका है.
टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Shariff) 'कहीं तो होगा' और 'एक थी नायिका' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. लेकिन आमना शरीफ इस तरह धमाकेदार अंदाज में अपने फैन्स से मुखातिब होने आ रही हैं. हालांकि इस बार आमना शरीफ ग्रे शेड्स समेटे हुए, कैरेक्टर को करने जा रही हैं. टेलीविजन पर निगेटिव किरदार करने को लेकर आमना शरीफ ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था, 'मैंने जो ब्रेक लिया था, उसकी वजह थी. मैं अपने पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थी. यह आसान था कि मैं अपने कंफर्ट जोन में रहती और लव स्टोरी करती, लेकिन बतौर एक्टर मुझे उससे संतुष्टि नहीं मिलती. ऑडियंस को सरप्राइज करना हमेशा ही थोड़ा अलग रहता है. इसलिए जब मुझे कोमोलिका का किरदार ऑफर हुआ था तो मुझे लगा कि यही वह चीज है जो बतौर एक्टर मेरे लिए चैलेंजिंग है.'
इस तरह आमना शरीफ (Aamna Shariff) अपने फैन्स के लिए जोरदार सरप्राइज लेकर आ रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं