विज्ञापन
This Article is From May 09, 2024

TV Top 10: बीते हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुमकुम भाग्य' की हुई चांदी, अनुपमा के हाथ लगी ये पोजीशन

हर हफ्ते टॉप-10 टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट आती है. जिसे देखकर बताया जा सकता है कि किस शो को लोग कितना पसंद कर रहे हैं.

TV Top 10: बीते हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुमकुम भाग्य' की हुई चांदी, अनुपमा के हाथ लगी ये पोजीशन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की हुई चांदी
नई दिल्ली:

टीवी शो लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. टीवी चैनल्स पर पूरे दिन कई सीरियल्स आते हैं लेकिन कुछ ही होते हैं जो ऑडियंस का दिल जीत पाते हैं और टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना पाते हैं. हर हफ्ते टॉप 10 टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट आती है. जिसे देखकर बताया जा सकता है कि किस शो को लोग कितना पसंद कर रहे हैं. बीते हफ्ते की लिस्ट भी आ गई है. आइए आपको बताते हैं कि अनुपमा से लेकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा तक कौनसा शो किस नंबर पर कौन सा शो है.

 इस शो के सिर पर है टीआरपी का ताज
ओरमैक्स की टीवी शोज की रेटिंग सामने आ गई है. इस लिस्ट में आज भी पहले नंबर पर रुपाली गांगुली का शो अनुपमा है. अनुपमा ने लंबे समय से पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई हुई है. अनुपमा में इस समय मजेदार ट्विस्ट आए हुए हैं जिस वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है. शो में अनुपमा कुकिंग शो जीत गई है जिसे देखकर लोग काफी खुश हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन हुए लोग
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जेठालाल ने अपनी जगह बनाई है. शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर झनक, चौथे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में और पांचवें नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. टॉप 5 की लिस्ट में तो ये सीरियल्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. उसके बाद की बात करें तो छठे नंबर पर पांड्या स्टोर, सातवें नंबर पर परिणीति, आठवें नंबर पर डोरी, नवे नंबर पर शिवशक्ति और दसवें नंबर पर कुमकुम भाग्य ने अपनी जगह बनाई है. शो में चल रहे दिलचस्प ट्विस्ट की वजह से इन शोज ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. अगर ऐसा ही इस वीक भी चलता रहा तो अगले हफ्ते की रेटिंग लिस्ट में दोबारा ये सीरियल्स नजर आने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com