
बेहद सफल बिजनेसवुमेन हैं ये प्यारी सी बच्ची
आपके फेवरेट सितारों की बचपन की तस्वीर देखने के लिए आप जरूर एक्साइटेड रहते होंगे. आज हम आपके लिए टीवी और सिनेमा से जुड़े एक ऐसे सितारे की बचपन की लेकर आए हैं, जिसे आज टीवी क्वीन के नाम से जाना जाता है. जिसने टीवी और फिल्म जगत को एक-दो नहीं बल्कि ढेरों सितारे दिए हैं और जिनके हाथों इन सितारों का भाग्य तय हुआ है. टीवी, बॉलीवुड हो या ओटीटी हर जगह इनका डंका बज रहा है, ये फिल्म निर्माता एक दिग्गज एक्टर की बेटी हैं. अब तो आप इन्हें पहचान ही गए होंगे, जी हां वीडियो में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर हैं.
यह भी पढ़ें
फोटो में दिख रही यह बच्ची है सुपरस्टार की बेटी, अकेले इसके दम पर चलती है टीवी इंडस्ट्री, कईयों को बनाया है स्टार, पहचाना आपने ?
एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आईं एकता कपूर की ये 4 नागिन, फैंस ने इस एक्ट्रेस को बताया अपनी फेवरेट
स्टार प्लस के शो 'ये है चाहतें' में आएगा लीप, शो को नई कहानी के साथ पेश करेंगी एकता कपूर
एकता कपूर को आज टीवी क्वीन के नाम से जाना जाता है. टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी हो या आज का पॉपुलर शो नागिन, एकता का हर सीरियल सुपरहिट रहा है और टीआरपी में अव्वल साबित हुआ है. आज एक बेहद सक्सेसफुल प्रोड्यूसर बन चुकी एकता कपूर बचपन में बेहद क्यूट और गोल मटोल सी नजर आती थीं. वीडियो में एकता के साथ उनके भाई तुषार कपूर भी नजर आ रहे हैं.
एकता अपने पापा जितेंद्र के बेहद करीब रही हैं. शोभा कपूर और जितेंद्र के घर 7 जून 1975 को जन्मी एकता कपूर आज माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं. एक बेहद सफल बिजनेस विमेन के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी एकता की नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक बताई जाती है.
इस तस्वीर में आप एकता कपूर को महानायक अमिताभ बच्चन और पिता जितेंद्र के साथ देख सकते हैं. एकता को शुरू से ही फिल्मों से लगाव रहा है.
एकता और उनके भाई तुषार कपूर के बीच भी बेहद स्ट्रांग बॉन्डिंग है. अक्सर एकता सोशल मीडिया पर भाई के साथ तस्वीरें साझा करती हैं.