
तेरी मेरी डोरियां सीरियल में इन दिनों अंगद और साहिबा की लाइफ उथलपुथल होती नजर आ रही हैं, जिसका कारण दलजीत बना हुआ है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि साहिबा अपनी जिंदगी में एक अहम फैसला लेने वाली है, जिसके साथ पूरी कहानी में बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसी बीच सीरियल की कास्ट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साहिबा और अंगद का किरदार निभाने वाले विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पराशर एक दूसरे पर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन एक ट्विस्ट वीडियो के आखिरी में हैं.
शेयर की गई वीडियो की शुरुआत में विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पराशर, अंगद और साहिबा के लुक में एक-दूसरे की और हाथ उठाते हुए गुस्से से आते हैं. इसके बाद सीरियल की कास्ट और क्रू मेंबर्स साथ में आते हैं और पांच सौ कहते हुए चिल्लाते नजर आते हैं. जबकि टेबल पर केक रखे हुए नजर आते हैं. यह 500 एपिसोड पूरे होने का जश्न का वीडियो है.