विज्ञापन

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार खत्म, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा, बताया कब उठेगी बेटी की डोली  

टीवी का स्टार कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. खबर है कि यह बिग बॉस कपल शादी करने जा रहा है, जिन फैंस को इस खूबसूरत कपल की शादी का इंतजार है, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है.

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार खत्म, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा, बताया कब उठेगी बेटी की डोली  
करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी का इंतजार खत्म
नई दिल्ली:

टीवी का स्टार कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. खबर है कि यह बिग बॉस कपल शादी करने जा रहा है, जिन फैंस को इस खूबसूरत कपल की शादी का इंतजार है, उनका इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. करण और तेजस्वी बिग बॉस 15 के घर में मिले थे और अब अपना घर बसाने जा रहे हैं. करण और तेजस्वी बीते चार साल से रिलेशनशिप में हैं और हर खुशी के मौके व त्योहार पर कपल साथ में एन्जॉय कर फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करता रहता है. अब टीवी की 'नागिन' तेजस्वी की मां ने उनकी शादी पर बड़ा राज खोला है.

कब होगी करण-तेजस्वी की शादी?
दरअसल, तेजस्वी इन दिनों स्टार्स कुकिंग कंपटीशन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिख रही हैं. यहां हाल ही में तेजस्वी की मां पहुंची थीं और उनसे शो की जज और पॉपुलर कोरियोग्राफर फराह खान ने उनकी शादी के बारे में पूछ लिया. तेजस्वी की मां ने फराह खान के सवाल पर कहा, इसी साल उनकी बेटी की शादी हो जाएगी. इसके बाद फराह ने तेजस्वी को शादी की कंफर्मेशन के लिए बधाई दी. इस पर तेजस्वी ने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है. तेजस्वी की मां का यह बयान अब टीवी जगत और उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
 

तेजस्वी ने भी दिया था शादी का हिंट

इससे पहले तेजस्वी ने भी अपनी शादी को लेकर बड़ा हिंट दिया था. तेजस्वी ने कहा था, वह करण संग कोर्ट मैरिज करेंगी, वह बिग सेलिब्रेशन के साथ नहीं बल्कि एक नॉर्मल शादी करना चाहती हैं, शादी के बाद वह घूमेंगी, फिरेंगी और पति संग ऐश करेंगी. बता दें, साल 2021 में करण और तेजस्वी की मुलाकात बिग बॉस 15 के घर में हुई थी. करण ने कहा था कि वह तेजस्वी को देखते ही उनपर फिदा हो गए थे. इसके बाद से दोनों साथ में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: