
TMKOC: पोपटलाल को मिली ही गई उनकी ड्रील गर्ल
TMKOC: टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' हर एक का फेवरेट है. बच्चा हो या बुजुर्ग सभी अगले एपिसोड का इंतजार करते हैं. साथ ही फैंस को पोपटलाल की भी शादी का इंतजार है. अपनी शादी के लिए परेशान नजर आने वाले पोपटलाल की बिखरी लाइफ को अब संभालने का वक्त आ गया है. यानी की अब वक्त आ गया है कि पोपटलाल की शादी हो ही जाए. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें एक लड़की उन्हें प्रपोज करती नजर आ रही है. फैंस के साथ ही पोपटलाल भी उस लड़की को देखकर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें
तारत मेहता के छोटे सरदार गोगी अब हो गए हैं हट्टे कट्टे नौजवान, लेटेस्ट PHOTO देख हैरान रह गए फैन्स बोले- रियल में तो आप...
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बादशाहत जारी, दूसरे पर अनुपमा तो नागिन 6 पहुंचा दसवें नंबर पर
कुछ नया और अलग करने की इच्छा रखती हैं तारक मेहता फेम प्रिया आहूजा राजदा, बोलीं- अपने काम से गई सपनों के करीब
पोपटलाल (Popatlal) की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. इस तस्वीर में वे लड़की का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. पोपट खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लग रहा है जैसे पोपटलाल की अधूरी जिंदगी पूरी हो गई.


बता दें कि पोपटलाल को दिलों जान से चाहने वाली यह लड़की तारक मेहता का उल्टा चश्मामें संजना के करिदार में नजर आ रही हैं.

संजना को देखते ही पोपटलाल उनकी खूबसूरत के दीवाना हो गए हैं, वे मन ही मन संजना से शादी करने के सपने देख लेते हैं . इस फोटोज को देखकर लगता है कि सीरियल में एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है.